सोमवार से राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह का आयोजन प्रारंभ

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर,25 अगस्त। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 29.08.2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 का आयोजन खेल सप्ताह के रूप में दिनांक 26 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 के मध्य किया जायेगा ।

इस उपलक्ष्य में श्रीमान जिला कलक्टर सवाई माधोपुर डॉ. खुशाल यादव एवं श्रीमान जिला कलक्टर गंगापुर सिटी श्री गौरव सैनी के निर्देशानुसार समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयी शिक्षक / शारीरिक शिक्षक, महाविद्यालय/विद्यालयी छात्र-छात्राएं, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट/गाईड, नेहरू युवा केन्द्र के छात्र-छात्राएं तथा आमजन के सहयोग से राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह का आयोजन किया जायेगा ।

इस अवसर पर कार्यालय-जिला खेल अधिकारी, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, दशहरा मैदान, सवाई माधोपुर पर आउटडोर खेल वॉलीबाल, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, इनडोर खेल- बेडमिंटन, शतरंज, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, रस्साकशी तथा फन गतिविधियों में लेमन रेस, रोप जम्पिंग, खो-खो, लंगड़ी टांग, योग इत्यादि एवं समस्त प्रतिभागीयों को फिट इन्डिया की शपथ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महाविद्यालय/विद्यालयी छात्र-छात्राएं, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट/गाईड के छात्र-छात्राएं तथा आमजन / वरिष्ठ नागरिक भी भाग ले सकते है।

जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 26.08.2024 (सोमवार) को प्रातः फुटसाल व प्लांक (Futsal, Plank) तथा सांय वॉलीबाल का खेल होगा। द्वितीय दिवस दिनांक 27.08.2024 (मंगलवार) को प्रातः रेस (100 मीटर) तथा सांय बास्केटबॉल का खेल होगा। तृतीय दिवस दिनांक 28.08.2024 (बुधवार) को टेनिस बॉल क्रिकेट तथा रस्सा-कशी का खेल होगा। चतुर्थ दिवस दिनांक 29.08.2024 को (गुरुवार) को हॉकी तथा सांय फुटबॉल का खेल होगा। पंचम दिवस दिनांक 30.08.2024 (शुक्रवार) को लेमन रेस तथा सांय खो-खो का खेल होगा। अंतिम दिवस दिनांक 31.08.2024 (शनिवार) को रूमाल झपट्टा तथा सांय बेडमिन्टन का खेल होगा।

दिनांक 29.08.2024 को खेल दिवस के उपलक्ष्य पर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, दशहरा मैदान पर श्रमदान तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।

उपरोक्त सभी खेलो का आयोजन कार्यालय-जिला खेल अधिकारी, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, दशहरा मैदान, सवाई माधोपुर पर प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तथा सांय 3.00 बजे से 6.00 के मध्य किया जायेगा।


Support us By Sharing