राष्ट्रीय कथावाचक अनमोल श्री जी ने गौशाला को ₹11हजार भेंट किए

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। श्री द्वारिकाधीश सेवा संस्थान जयपुर राजस्थान के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय कथावाचक अनमोलश्री द्वारा धार्मिक प्रकल्पों का प्रचार प्रसार गौ सेवा के संरक्षण संवर्धन के लिए 11000 की धनराशि दत्तात्रेय गौशाला कलाभाटा जुगलपुरा निवाई गौ सेवा के लिए संस्था के श्री श्री 1008 कर्मानंद जी महाराज को समर्पित की और निवाई क्षेत्र जन मानस को सेवाभावी प्रकल्पों के लिए समर्पित भाव का संदेश दिया राष्ट्रीय कथावाचक अनमोलश्री गुर्जर समुदाय की बाल विदुषी वैदिक मर्मज्ञ भागवत आचार्य संगीत में कथा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार एवं सेवा कर रही हैं राजस्थान मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली महाराष्ट्र में इनकी भक्तों की संख्या बहुतायत मात्रा में है, अपने बहुआयामी व्यक्तित्व से धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में अपना अनोखा स्थान बनाया है, सम्मानित मानव सेवा सरोकार से संदेश दिया की मानव सेवा ही माधव सेवा है आपके मानव सेवा प्रकल्पों में निराश्रित, वंचित, शोषित, पीड़ित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान गौ सेवा दिव्यांगजन, वृद्ध आश्रम, गुरुकुल संस्थान, श्री द्वारिकाधीश सेवा संस्थान के माध्यम से विभिन्न प्रकल्प संचालित है ! श्रीकृष्णा अनमोलश्री धाम आश्रम, ग्वालियर एवं भोपाल, इंदौर मालवा, मध्य प्रदेश में आपकी संस्था द्वारा संचालित धार्मिक सामाजिक कार्यों का क्रियान्वयन लगातार किया जा रहा है !! वर्तमान में आपका धार्मिक हिंदू उत्थान के लिए अनन्त प्रयास लगातार जारी है !!


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!