नोन टीएससी क्षेत्र में समायोजित शिक्षकों शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई


नोन टीएससी क्षेत्र में समायोजित शिक्षकों शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई

कुशलगढ|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ कार्यकारिणी द्वारा कुशलगढ़ ब्लॉक से चित्तौड़गढ़, राजसमंद एवं उदयपुर के नोन टीएससी क्षेत्र में समायोजित शिक्षकों को सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई।उपशाखा कुशलगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह पडवाल एवं नगर संगठन मंत्री संजय जोशी ने बताया की लम्बे समय से टीएस पी क्षेत्र में सेवा दे रहे शिक्षकों का पिछले दिनों लम्बी संघर्ष यात्रा के बाद राज्य सरकार ने नोन टीएससी क्षेत्र के शिक्षकों को टीएससी से निकाल कर चित्तौड़गढ़,राजसमंद एवं उदयपुर के नोन टीएससी क्षेत्र में समायोजित किया है । ये सभी शिक्षक लगातार शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ से जुड़कर संघर्षरत रहे हैं । इन सभी शिक्षकों का 6 से 8 अक्टूबर 2023 के मध्य काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन एवं जोइनिंग भी हो गई है का शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ द्वारा सम्मान समारोह एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ में रखा गया । जिसकी अध्यक्षता पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चन्द्र चौहान ने की तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख कैलाश बारोट एवं विशिष्ट अतिथि संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिगपाल सिंह राठौड़ थे। सम्मान समारोह के प्रारंभ में वक्ताओं ने अपने तीस साल पुराने तो किसी ने सोलह साल पुराने युवावस्था के अनुभव साझा किए ओर कुछ शिक्षक अपनी बात कहते हुए भाव-विभोर भी हो गए तो कुछ शिक्षिकाए अपने आंसु नहीं रोक पाई अपने खट्टे-मीठे अनुभव के दौरान मोहनसिंह सेनी,रामरख गोदारा, पवन शर्मा, मंजु सामी ने कहा कि कुशलगढ़ की यादों को हम कभी नहीं भुला पाएंगे क्योंकि हमारी जवानी यहां गुज़री है । कुशलगढ़ जैसे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी लोग मिलना मुश्किल है,हम जहां भी रहेंगे शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सदस्य बनकर कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करेंगे । मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र बारोट ने कहा कि जीवन में बदलाव आना स्वाभाविक है ,बस आप जहां भी रहें एक श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में कार्य करें । कार्यक्रम के अन्त में सभी समायोजित शिक्षकों को माला, तिलक एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ,उस समय के पल बढ़े ही भाव विभोर करने वाले थे एक साथ 36 शिक्षकों को सम्मानित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्रदीप महोदिया, भरत कुमार माधविया, लोकेन्द गांधी, दशरथ मईडा, अशोक जोशी, पोपटलाल पटेल, मेहजबीन भारती, उमिला कुमारी ,उमेद कुमारी, गोवर्धन जाणी, श्याम सुन्दर शर्मा, महेंद्र सिंह चारण ,उरमल डिन्डोर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संजय जोशी ने किया और आभार भरतकुमार माधविया ने व्यक्त किया। ये जानकारी दिग्पालसिंह राठौड़ ने दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now