सवाई माधोपुर 13 जनवरी। वीर तेजाजी संस्थान में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में संतोष शर्मा उप प्राचार्य महात्मा गांधी साहूनगर स्कूल, आलोक गुप्ता अल्पाइन विद्यापीठ, नीरज सिंह नर्सिंग ऑफिसर, पुरुषोत्तम जांगिड़ अपेक्स कंपटीशन क्लासेस ने वीर तेजाजी संस्थान के छात्रों को प्रेरक संबोधन दिया तथा छात्रों को करियर के संबंध में जानकारी प्रदान की। मंच संचालन विशाल चौधरी उपप्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत जाट नर्सिंग ऑफिसर ने सहयोग किया। इस अवसर पर वीर तेजाजी संस्थान के सदस्य तथा छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे।