अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का किया आयोजन

Support us By Sharing

अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का किया आयोजन

गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस को केैरियर डे के रूप में मनाया गया एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इनमें राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया तथा गोष्टी के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल शिक्षण संस्थान सदस्य सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य बाबूलाल गुप्ता एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अग्रवाल शिक्षण संस्थान सदस्य सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य बाबूलाल गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद जी आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत हैं इनके अनुसार हमें ऐसी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जिससे हम अपने जीवन को पवित्र बना सके। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि दुनिया में व्यक्ति का सबसे बड़ा शिक्षक उसका अनुभव होता है जिसके बल पर दुनिया को जीता जा सकता है। विवेकानंद जी के समाजवादी दर्शन पर कहा कि यदि मनुष्य अपने भीतर की अच्छाइयों पर लगातार काम करें तो उसे वह वहां तक लेकर जा सकता है जहां पर उसे पूर्णता प्राप्त होगी । इसके अतिरिक्त छात्राओं में अनुराधा अग्रवाल, शिवानी राजपूत, रिमझिम जांगिड़, कोमल अग्रवाल, रिया मीनाक्षी शर्मा आदि छात्राओं ने विवेकानंद जी की जयंती पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अशोक जांगिड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य व स्वयंसेविकाएं  उपस्थित थी


Support us By Sharing