प्राकृतिक नर्बदेश्वर शिवलिंग बना श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र

Support us By Sharing

मुंबई में प्रतिष्ठा से पूर्व संकटमोचन हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए रखा गया

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर में मुख्य डाकघर के पास स्थित श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर में इन दिनों एक प्राकृतिक शिवलिंग श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। औंकारेश्वर स्थित नर्बदा नदी क्षेत्र से लाए गए इस नर्बदेश्वर शिवलिंग की प्रतिष्ठा आगामी दिनों में मुंबई स्थित एक आश्रम में होनी है। स्थापना से पूर्व इसे देश के विभिन्न मंदिरों व आश्रमों में रखकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे है। संकटमोचन हनुमान मंदिर में पिछले करीब एक सप्ताह से इसके दर्शन कराए जा रहे है ओर जो आगामी एक सप्ताह तक होते रहेंगे। जो भक्त मंदिर में आता है इस शिवलिंग को देख शीश झुका भोले शंकर महादेव के प्रति श्रद्धा को प्रकट करना नहीं भूलता है। मंगलवार शाम को आरती के समय एवं रात में संकटमोचन हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आए हजारों भक्तगणों ने इस प्राकृतिक शिवलिंग को देख भक्ति व श्रद्धा का इजहार करते हुए पूजा अर्चना की ओर भोले शंकर महादेव के जयकारे लगाए। कई भक्त इस अद्भुत शिवलिंग के दर्शन के बाद उसके साथ सेल्फी भी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करने में लगे रहे। बुधवार को भी कई भक्तों ने शिवलिंग की पूजा व दर्शन किए। करीब एक करोड़ रूपए के इस प्राकृतिक शिवलिंग के अंदर एक ओर शिवलिंग बना हुआ है जिस पर तिलक अंकित है। इस शिवलिंग को ओंकारेश्वर से संत आलोकगिरी महाराज लेकर आए है जो आगामी दिनों में इस प्राकृतिक शिवलिंग की मुंबई स्थित अपने आश्रम में प्रतिष्ठा करेंगे। आश्रम में प्रतिष्ठा के बाद ही भोलेनाथ के इस शिवलिंग का नामाकरण किया जाएगा। अभी करीब एक सप्ताह तक ओर भक्तगण इस प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन मंदिर परिसर में कर सकेंगे।


Support us By Sharing