प्रकृति प्रेमी नितिन पण्ड्या को दी श्रृद्धांजलि


सवाई माधोपुर 16 मार्च। रणथम्भौर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में छात्रों और युवाओं के साथ पर्यावरण जन चेतना का कार्य करने वाले, जामनगर और हिमालय क्षेत्र में नेचर केंप लगाने वाले, पर्यावरण प्रेमी, सरीसृपो का रेस्क्यू करने के विशेषज्ञ नितिन पांडे का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में निधन हो गया।
उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनकी राख को रणथम्भौर नेशनल पार्क में बिखेरा जाए। उनकी अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए उनकी बहन रूपल ऑस्ट्रेलिया से राख लेकर रणथम्भौर आई है। रणथम्भौर के पर्यावरण प्रेमियों ने फ़तेह स्कूल में उनका श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में प्राकृतिक सोसायटी के गोवर्धन सिंह राठौड़, रूपेंद्र कौर, हनुमान प्रसाद शर्मा, सॅन्चुरी नेचर फाउंडेशन से गोवर्धन मीणा, लेखक एवं कवि विनोद पदरज, चंद्रशेखर शर्मा, मोंटू, राजीव सिंह भदोरिया, दलपत सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह जोधा, रामफूल गुर्जर, पल्लव तिवारी, शशि शर्मा, श्याम सिंह, बालकिशन सहित कई लोग उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now