भीलवाडा। श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा के तत्वावधान में गुरुवार को नौगांवा सांवलिया सेठ का श्रीनाथ ज़ी के रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों ने ठाकुर जी को रिझाने के लिए कान्हो बैठो रे नौगांवा में बनकर सेठ सांवरियों, सांवलिया सेठ दे दे नौगांवा का मालिक दे दे सहित एक से बढ़कर एक भजन पेश किए। भगवान के भव्य दर्शन देखकर श्रद्धालु अभिभूत हुए। महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में नवरात्र में अनुष्ठान जारी है। रामनवमी पर ठाकुर ज़ी का रामलल्ला रूप में श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर 12 बजे महा आरती होगी।