श्रद्धालुओं ने गो परिक्रमा व सप्त नदी परिक्रमा लगाकर मनोकामना पूर्ति की कामना की
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) नौगांवा सांवलिया सेठ का कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर रविवार को भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर ने भगवान सांवलिया सेठ का गोपियों संग रास विहार श्रृंगार किया इसके तहत सांवरिया सेठ रास बिहारी स्वरुप में श्याम रंग की गेर वाली बंडी व धोती पहने, पोशाक में लाल चुदड की गोटा किनारी लगी हुई, पान की आकृति की सफेद पिछवाई, सर पर सुंदर मोर पाग धारण किए, मस्तक पर केसर चंदन तिलक लगाए, कानों में कुंडल, गले मे मोतियों का कंठा व हार पहने हुए, गौ माता व गोपियों के बीच रास विहार करते हुए श्रद्धालुओं को मनमोहक दर्शन दे रहे थे। मंदिर में सुबह से शाम तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। रविवार होने के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। सभी को दर्शन के बाद पुजारी ने प्रसाद वितरित किया। मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने गो परिक्रमा व सप्त नदी परिक्रमा लगाकर मनोकामना पूर्ति की कामना की। 23 फरवरी को सुबह 9.00 बजे माधव गौशाला में वार्षिक बैठक रखी गई है। बैठक में गौशाला में वेद विद्यालय एवं निर्माण कार्यों पर चर्चा की जाएगी।