भीलवाडा। श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा की ओर से मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि सर्वप्रथम हनुमानजी का तिरुपति बालाजी के रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह 7 बजे हनुमान जी का भक्तों की ओर से पंडित रमाकांत व पंडित पुरुषोतम सहित विद्वान् पंडितों के मंत्रोचार के बीच दुग्धाभिषेक किया गया। सुबह 7.30 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की ओर से हवन अनुष्ठान हुआ। 9 बजे घूमन्तु छात्रावास के बच्चों की ओर से 108 बार अनवरत हनुमान चालीसा पाठ किया गया। दोपहर 12 बजे महाआरती की गईं। पुजारी दीपक-आनंद पाराशर ने 12.15 बजे सभी को प्रसाद वितरण किया। महामंत्री कैलाश डाड व सहमंत्री श्रवण सेन ने बताया कि गुंजन भजन मंडली रायला के गायक कलाकार सत्यनारायण की टीम की ओर से छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, घुमा दे म्हारा बालाजी घम्मड़ घम्मड़ घोटो सहित एक से बढ़कर एक भजन पेश कर माहौल को धर्ममय कर दिया। श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन को पहुंचें।