नौगांवा सांवलिया सेठ का एकादशी पर किया भव्य श्रृंगार


बापूनगर से सिंधु संस्कार सेवा समिति के सैकड़ो सदस्य पैदल पहुंचें

भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव को विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में बुधवार को एकादशी पर भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर की ओर से किया श्रृंगार के तहत सांवलिया सेठ भक्तों को मनमोहक दर्शन दे रहे थे। दर्शन के लिए सिंधु संस्कार सेवा समिति के सैकड़ो सदस्य बापूनगर झूलेलाल मंदिर से सांवलिया सेठ मंदिर नौगांवा तक पैदल यात्रा कर पहुंचे। श्रद्धालुओं के आने का क्रम शाम तक जारी रहा। भगवान को विशेष भोग भी लगाया गया। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।


यह भी पढ़ें :  बच्चों का भरण पोषण, पढ़ाई लिखाई का सहारा बनी पालनहार योजना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now