नौगांवा सांवलिया सेठ का किया भव्य श्रृंगार, लगाया छप्पन भोग

Support us By Sharing

भजन कीर्तन में नाचे झूमें भक्त, गौ परिक्रमा व नंदी परिक्रमा कर रखी मनोकामना

भीलवाड़ा।नौगांवा सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार कर छपन्न भोग लगाया गया। भजन कीर्तन में काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भजनों पर नाचे झूमें। महाआरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। परम पूज्य माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान के सदस्य व मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि हरकलाल-गीता देवी सोडानी की ओर से छपन्न भोग लगाया गया। पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर की ओर से किए गए श्रृंगार के तहत भव्य पोशाक में सांवलिया सेठ मनमोहक दर्शन दे रहे थे। मंदिर में लम्बे समय तक चारभुजा जी व सांवलिया सेठ के भजन कीर्तन हुए। मंदिर में जिलेभर से सेकड़ों भक्तों ने भाग लेकर दर्शन किए। गौ व नंदी की परिक्रमा कर मनोकामना रखी।


Support us By Sharing