25 मई से शुरू होगा नौतपा 9 दिन प्रचंड रूप में सताएगी गर्मी


प्रयागराज। मई के अंतिम सप्ताह में लोगों को सूर्य देव का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा। इस वर्ष नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी।जो गर्मी के लिहाज से सबसे अधिक तीव्र और तपती हुई अवधि मानी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार 25 में को दिन में 2:07 पर सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे जो कि नौतपा के आरंभ का संकेत है। यह कालखंड 2 जून तक चलेगा। इसके बाद सूर्य देव मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसी मान्यता है कि नौतपा में जितनी गर्मी अधिक पड़ती है उस वर्ष बरसात भी उतनी अच्छी होती है। रोहिणी नक्षत्र का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है, जो शीतलता व जल का कारक है। जब सूर्य देव और रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो शीतलता का स्वरूप गर्मी में बदल जाता है और जल का ऊष्मीकरण शुरू हो जाता है जिससे उमस भरी गर्मी पड़ने लगती है।नौतपा वह समय होता है जब सूर्य सबसे तीव्रता से अपनी किरणें धरती पर बरसाते हैं। खासकर जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जाती है। यह नौ दिन धरती पर गर्मी का चरम अनुभव कराने वाले माने जाते हैं।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार नौतपा के दौरान लू चलने की संभावना ज्यादा है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। खासतौर पर दोपहर के समय घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।धूप में बाहर निकलने से बचें,पानी की भरपूर मात्रा लें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें,हल्के और सूती कपड़े पहनें।नौतपा का असर मानसून पर भी पड़ता है। अगर इन दिनों अधिक गर्मी पड़ती है, तो अच्छे मानसून की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार अच्छी बारिश हो सकती है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now