नव चेतना जागरण चार दिवसीय 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आज ध्वजारोहण द्वारा हुआ शुभारम्भ

Support us By Sharing

नव चेतना जागरण चार दिवसीय 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आज ध्वजारोहण द्वारा हुआ शुभारम्भ

भरतपुर, 19 सितम्बर, 2023 | आज नव चेतना जागरण चार दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आज अखलेश कुमार “राजस्व अपील प्राधिकारी”तथा रमेश चन्द्र पाराशर “ट्रस्टी गायत्री तपोभूमि मथुरा “राजेश मित्तल ” राजकीय अधिवक्ता “द्वारा ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया | साथ ही परम् पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा “आचार्य” द्वारा लिखित 3200 पुस्तकों का पुस्तक मेला का भी शुभारंभ किया गया | इस अवसर पर गायत्री महायज्ञ के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें भारतीय संस्कृति के निर्माता यज्ञ पिता, गायत्री माता, मनुष्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण , सत्प्रवृतियो का संवर्द्धन, दुष्प्रवृतियो का उन्मूलन के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है अतः सभी से भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए अपना अपना योगदान देने की अपील की गई | अतिथि अखिलेश कुमार ने कहा अच्छी पुस्तके सच्ची मित्र हैं इन्हें हमेशा अपने पास रखे, इनका स्वाध्याय करें, सत्चिंतन द्वारा ही मनुष्य में देवत्व का उदय होता है | इसको गायत्री परिवार कर रहा है | मंदिर व यज्ञ शाला निर्माण की व्यवस्था भी देखी | यज्ञ में भी सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया | इस अवसर पर देवेन्द्र चामड,नरेन्द्र जोशी, कौशलेश शर्मा, सुरेश पाराशर, रविसिंह इंदौलिया, श्याम सिंह, डा. भगवान सिंह, डा. गिरीश, डा. सुशील पाराशर, चन्द्र प्रकाश जसौरिया , श्यामसुंदर शर्मा, चरन सिंह, तारा देवी, सविता, कमलेश खटाना, खूबीराम शर्मा, जगदीश अरोड़ा, श्यामसुन्दर गुप्ता, रामगोपाल, डा. महेश प्रजापति, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति थे |


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!