त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर में नवम पाटोत्सव मनाया धूमधाम से


बांसवाड़ा के तलवाड़ा स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर में पंचाल समाज 14 चोखरा एवं त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल द्वारा नवम पाटोंत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। महामंत्री नटवरलाल पंचाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवम पाटोंत्सव कार्यक्रम के तहत प्रातः सभी समाज जनों का मंदिर परिसर में आगमन हो गया, प्रातः मां की आरती, पूजा-पाठ और अर्चना की गई। तत्पश्चात 10:00 बजे माता रानी को चांदी की पालकी में बिठाकर बैंड बाजो के साथ में मां त्रिपुरा के जयकारों के उद्घोष के साथ संपूर्ण समाज प्रसन्नचित मुद्रा में नगर भ्रमण कराया। मातृशक्ति ने लाल रंग की चुनरी एवं पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए शोभा यात्रा में मां के जयकारों के साथ गरबो की धुन के साथ नाचते गाते हुए नगर भ्रमण कराया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य जजमान श्री कन्हैया लाल जी/मोहन जी पंचाल एवं परिवार पारसोला रहे, पंडित निकुंज मोहन पंड्या के आचार्यत्व में हवन का आगाज किया । पंडित निकुंज मोहन पंड्या ने बताया वर्तमान समय में देश में जो परिस्थितियों और हालात बने हुए हैं देश की सेवा के लिए और देश की रक्षा के लिए आहुतियां दी गई और माता रानी से प्रार्थना की गई कि देश सुरक्षित रहे और विदेशी आक्रामक ताकतों को परास्त कर सके। उक्त कार्यक्रम त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष धुलजी भाई पंचाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। हवन के पश्चात पूर्णाहुती हुई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक मंडल के सदस्य प्रताप मुंगेड, कारीलाल माथुगामड़ा, कांतिलाल डूंगरा, अशोक बड़ोदिया, गंगाराम बिलोदा, अंबालाल बांसवाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र डूंगरपुर,गिरीश, हीरालाल, विजेंद्र, जितेंद्र, भगवतीलाल, नारायणलाल, हरिओम, बलराम, हिन्दप्रकाश, घनश्याम, राजेश, प्रवीण, धीरेन्द्र, ललित, सुरेश, पंकज, चिराग, जागेश एवं समस्त केंद्रीय कार्यकारिणी समस्य केंद्रित कार्यकारिणी सदस्य समस्त चोखरा अध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी उपस्थित रहे हैं । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय पंचाल डूंगरा छोटा द्वारा दी गई।*


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now