नवभारत साक्षरता मूल्यांकन किया गया


बांसवाड़ा|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियापुर में आज बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया ।परीक्षा प्रभारी हरिसिंह परमार ने बताया कि परीक्षा में कुल 40 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।पीइईओ प्रवीण कुमार गुप्ता ने परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया। सीबीईओ रेखा रोत ने भी परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया।नवभारत साक्षरता मूल्यांकन सालिया केंद्राधीक्षक प्राधान्य अध्यापक रितेश जैन वीक्षक के रूप में मुकेश दिनेश पर्यसेवक सतीश लोकेश आवर्त लक्ष्य 30 उत्साह पूर्वक महिलाओं ने परीक्षा मूल्यांकन में भाग लिया।निरीक्षण रेखा रोत सीबीईओ विनीत शुक्ल द्वारा निरीक्षण किया गया।


यह भी पढ़ें :  मतदान प्रतिशत की दृष्टि से बांसवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now