मेवाड पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति
बांसवाड़ा| मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति राजस्थान के संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य मे प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश चंद्र पंड्या ( डूंगरपुर) की अनुशंसा पर, केंद्रीय कार्यकारिणी उदयपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने समिति की संभाग बांसवाड़ा की शाखा के लिये नवनीत त्रिवेदी को संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया। जो समिति के साथ सामाजिक गतिविधियो मे जन कल्याण व लोक कल्याण कार्यो के सहभागी बनते हुवे, समिति के उत्थान हेतु प्रयत्नशील रहेंगे ऐसी आशा एवं अपेक्षा के साथ समिति के संत श्री एच आर पालीवाल ने इन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि आपके इस दायित्व से संभाग व तहसीलो मे निःस्वार्थ भाव से मानव व माधव सेवा के लिए जन मानस की गृहस्थी बसाने का पुण्य अर्जित होगा। विदित रहे कि त्रिवेदी पहले से ही विभिन्न संगठनों का दायित्व निर्वाह कर रहे हें, इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नन्दवाना सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इन्हें बधाई दे कर इनके उज्वल भविष्य की शुभकामना भी की है।