मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को नवोदय एलुमिनी की ओर से किये ब्लेजर वितरिण
शाहपुरा|‘देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे’ इसी भाव के अनुसार राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत कर एक आम परिवेश के विद्यार्थी को संस्कारित और श्रेष्ठ शिक्षा नवोदय के द्वारा दी जाती है। यह बात स्थानीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय हुरडा के एलुमिनी की ओर से विद्यार्थियों के लिए गर्म ब्लेजर वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के एलुमिनी एवं पूर्व बार अध्यक्ष रामप्रसाद जाट ने कहीं। उन्होंने बताया कि देशभर के हर जिले में केंद्र सरकार द्वारा नवोदय विद्यालय की स्थापना ग्रामीण एवं अल्प सुविधाओं से युक्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निखारने की एक कार्यशाला है। जहां विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा ही नहीं अपितु राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव भी सिखाया जाता है। कार्यक्रम में एलूमिनी एवं प्रेस क्लब शाहपुरा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सुगंधी ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देकर विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में शिक्षण हेतु प्रेरित किया। विद्यालय प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि वह स्वयं नवोदय विद्यालय हुरड़ा से ही अपनी हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा प्राप्त की जो की उनके जीवन मुख्य आधार बनी है। साथ ही उन्होंने बताया कि हुरड़ा नवोदय के एल्यूमिनी एवं भीलवाड़ा में कपड़े के निर्माता ढ़ीकोला निवासी कृष्ण गोपाल चौबे स्थानीय विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने के लिए ग्राम ब्लेजर दिलाने की अपील करने पर उन्होंने सभी बच्चों के लिए ब्लेजर निर्माण करवा कर विद्यालय में भिजवाए। इस पर स्थानीय विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने ताली बजाकर भामाशाह चौबे का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नवोदय एलूमिनी कृष्ण गोपाल धाकड़, हीरालाल धाकड़, प्रियंका शर्मा सहित स्थानीय विद्यालय स्टाफजन मौजूद रहे।