झूलेलाल मंदिर में 56 भोग, यज्ञ-हवन और कन्या पूजन के साथ नवरात्रि महोत्सव का समापन 11 को


भीलवाड़ा|शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल साहेब सनातन मंदिर में शुक्रवार, 11 अक्टूबर को विशेष धार्मिक आयोजन के साथ शारदीय नवरात्रि महोत्सव का समापन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9.15 बजे से होगी, जिसमें अष्टमी यज्ञ-हवन, पूर्णाहुति, 101 कन्याओं का पूजन, महाआरती और पल्लव-पूजन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सिंधी समाज और स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भगवान झूलेलाल और माँ भगवती को 56 भोग अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
सिंधी समाज के मीडिया प्रतिनिधि मूलचंद बहरवानी और मंदिर के पुजारी पंडित दशरथ मेहता ने बताया कि इस अवसर पर हलवा, खीर-पुरी की विशेष प्रसादी भी वितरित की जाएगी। मंदिर के सेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी ने बताया कि आयोजन के दौरान माँ भगवती और भगवान झूलेलाल की स्तुति के लिए भजन-कीर्तन और पंजड़े का आयोजन भी होगा।
मंदिर व्यवस्था प्रमुख सुरेशकुमार भोजवानी, कमल हेमनानी, हरीश राजवानी, मनोज भोजवानी और रमेश पमनानी ने जानकारी दी कि इस विशेष आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। नवरात्रि के दौरान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधी समाज के साथ-साथ स्थानीय क्षेत्र के श्रद्धालु, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं, इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रमुख अतिथियों में राजेंद्रसिंह शेखावत, महेंद्र शर्मा और कमल कुम्हार भी शामिल होंगे। समापन के बाद श्रद्धालुओं का एक दल दोपहर 2 बजे झांतला माता और भादवा माता के दर्शन के लिए प्रस्थान करेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now