गंगापुर सिटी|अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन की तहसील इकाई द्वारा 5 अक्टूबर शनिवार को भगवती पैलेस में नवरात्रि महोत्सव बनाया गया नवरात्रि के पावन पर्व पर माता के दरबार में दीप प्रज्वलन कर दुर्गा माता की आरती कर की गई साथ ही कन्या पूजन करके माता का आशीर्वाद प्राप्त किया सभी कन्याओं के पैर धोकर उन्हें चुन्नी और माला पहनाई मुकुट पहनाया और सभी ने कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया सभी ने लाल चुनरी व लाल साड़ी पहनकर नवरात्र उत्सव में अपनी आस्था प्रकट की तहसील रेखा अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रों में माताजी की उपासना और पूजा पाठ करके सुख शांति वैभव की प्रार्थना की जाती है कार्यक्रम संयोजक संजना मित्तल अंशु खंडेलवाल कुसुम अगरवाल मंजू सिंघल ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की एवं महिलाओं से नवरात्रों से संबंधित प्रश्न भी पूछे जवाब देने वालों को उपहार दिए गए सभी ने दुर्गा माता के भजनों पर ख़ूब झूम झूम कर जमकर नृत्य किया पधारी हुए अतिथियों ने भी माता के दरबार में अपनी हाज़िरी लगायी महामंत्री अनीता दुसाद देवल अगरवाल रेखा जैन अंजू मालधनी द्वारा नए सदस्यों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में माधवी ममता रेखा मोनिका मधु मंज़ू पूजा जोती रुचि मनीषा संगीता सारिका सहित सभी कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।