भीलवाड़ा।चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, भीलवाड़ा में 30 मार्च 2025 से प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठानों और पूजन कार्यक्रमों की श्रृंखला भक्ति एवं श्रद्धा के वातावरण में निरंतर जारी है। इस आयोजन में श्रद्धालुजन उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और धर्मसाधना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
इस पावन श्रृंखला के अंतर्गत दो शतचंडी दुर्गा पाठ, रामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ, सवा लाख महामृत्युंजय जाप, गोपाल सहस्रनाम पाठ, अन्नपूर्णा स्तोत्र, कनकधारा स्तोत्र एवं श्रीसूक्त पाठ जैसे विविध वैदिक अनुष्ठान संपन्न किए जा रहे हैं। प्रतिदिन मंडल पूजन, रुद्राभिषेक, दुर्गा हवन और माताजी की स्तुति के कार्यक्रमों के साथ आश्रम धर्ममय वातावरण से गुंजायमान हो रहा है।
5 अप्रैल को दुर्गाष्टमी पर संपन्न हुई विशेष पूर्णाहुति
इस अनुष्ठान श्रृंखला की पूर्णाहुति 5 अप्रैल 2025, शनिवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर दुर्गा सप्तशती की विशेष आहुति के साथ की गई। यह पूर्णाहुति काशी और वृंदावन से पधारे वैदिक विद्वानों द्वारा आचार्य सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और शक्ति उपासना के इस आयोजन का पुण्य प्राप्त किया।
6 अप्रैल को भव्य राम नवमी महोत्सव
आश्रम के प्रतिनिधि पंकज आडवाणी ने जानकारी दी कि नवरात्रि के समापन पर 6 अप्रैल 2025, रविवार को राम नवमी महोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर सुबह कन्या पूजन के उपरांत 1100 कन्याओं एवं ब्राह्मणों को भोज कराया जाएगा।
सायंकाल 8 बजे से भगवान श्रीराम की जयंती पर अखंड ज्योति की रोशनी में भव्य राम दरबार सजाया जाएगा। इसके बाद विशेष आरती, प्रसाद वितरण और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आरती के लिए सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ दीपक लेकर आएं और इस पुण्य अवसर का हिस्सा बनें।
आकर्षण का केंद्र होगी भव्य आतिशबाजी
रामनवमी के इस शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों के पश्चात भव्य आतिशबाजी भी आयोजित की जाएगी, जो सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का संदेश
आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने सभी सनातनी श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि वे इस सनातन पर्व को श्रद्धा, उत्साह और उमंग के साथ मिलकर मनाएं तथा सनातन धर्म के मूल मूल्यों को आत्मसात करते हुए समाज में धर्म, शांति और सद्भाव का संदेश फैलाएं।