महाविद्यालय में एनसीसी की भर्ती सम्पन्न


सवाई माधोपुर 11 सितम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में 10 सितम्बर को सत्र 2024-25 की एनसीसी की भर्ती सम्पन्न हुई।
प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि 28 पदों के लिए एनसीसी कैडेटस की भर्ती की गई थी। प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद छात्र-छात्राओं ने भर्ती में उत्साह दिखाया।
एनसीसी अधिकारी लै. डॉ. मुसव्विर अहमद ने बताया कि भर्ती में 16 छात्रों एवं 12 छात्राओं का चयन किया गया। भर्ती प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए 14 राज बटालियन एनसीसी कोटा से आर्मी अधिकारी सूबेदार महेन्द्र सिंह, हवलदार विनोद सिंह एवं धर्मराज सिंह को नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय संकाय सदस्यों में डॉ. मीठालाल मीना, डॉ. शाहिद जैदी, डॉ. मोहम्मद शाकिर, डॉ. प्रियंका सैनी, डॉ. मनमोहन शर्मा, डॉ. अंजू शर्मा एवं डॉ. मनीषा शर्मा उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  मोटर वायरिंग की दुकान से तीन लाख रूपए का सामान चोरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now