श्रीमद् भागवत कथा 11 जून से
नदबई- भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी दौलत सिंह हवलदार की ओर से 8 मई को श्री कदम खंडी धाम से प्रारंभ की गई नदबई एकता यात्रा आज शाम 4:00 बजे उच्चैन कस्बे में पहुंची। दौलत सिंह फौजदार के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इसके अलावा उच्चैन से भी बड़ी संख्या में यात्रा में लोग शामिल हुए।
आगामी जून माह में 11 से 17 जून तक श्री कदमखंडी धाम में दौलत सिंह फौजदार श्रीमद् भागवत कथा कराने जा रहे हैं। इस कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा की द्वारा किया जाएगा। नदबई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए, दौलत सिंह फौजदार नदबई एकता यात्रा के माध्यम से घर-घर जा रहे हैं। इसी क्रम में यात्रा आज नदबई विधानसभा क्षेत्र के कस्बा उच्चैन में पहुंची । लोगों को संबोधित करते हुए फौजदार ने कहा कि आज नदबई में भाई को भाई से लड़ाने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की राजनीति चल रही है। इस विभाजन कारी राजनीति को रोकने और क्षेत्र में सद्भाव और एकता के लिए, नदबई एकता यात्रा की शुरुआत की है। दौलत सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि आज नदबई और संपूर्ण प्रदेश में कुशासन का बोलबाला है। जिसे राज्य सरकार का मूक समर्थन मिल रहा है। दौलत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं हवा-हवाई हैं तथा धरातल पर आमजन त्रस्त है।
P. D. Sharma