देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ, पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना
नदबई कस्बे में स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने विधिवत पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर चार दिवसीय 24 वें वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारम्भ किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाते हुए कलश यात्रा को रवाना किया। जो कि मुख्य बाजार, कुम्हेर चौराहा, रेलवे फाटक, हलैना फाटक, नगर रोड होते हुए गायत्री शक्तिपीठ पर पहुंची। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं भक्तिधुन गाते हुए व श्रद्वालू जयघोष के बीच नशा मुक्ति का संदेश देते नजर आए।
इससे पहले देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने शांतिकुंज हरिद्वार की पांच सदस्यीय टीम का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने से लोगों धार्मिक आस्था से जुडाव होने, पुण्य मिलने व ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक सस्कृति जिंदा रहने के बारे में बताया। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने को कहा। चार दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह दौरान गायत्री शक्तिपीठ पर प्रतिदिन 24 कुण्डीय महायज्ञ व देर शाम प्रज्ञा पुराण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।साथ ही गायत्री शक्तिपीठ पर नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच पडताल कर उपचार किया जाएगा। समारोह दौरान नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, आयुर्वेद अतिरिक्त निदेशक कृष्णकांत शर्मा, डॉं महेन्द्र सिंह, राधेलाल गुप्ता, रविसिंह इंदौलिया, किशोरीलाल गुप्ता, श्याम सिंह, महीपाल सिंह, आर.सी.गोयल, अतर सिंह सूबेदार, नन्दराम, दुलीचंद लवानिया, सुशील पाराशर, देवेन्द्र चामड़, गंभीर सिंह, केदार गुप्ता, अंजना देवी आदि मौजूद रहे।
P. D. Sharma