प्राथमिकता से समस्या समाधान का दिया आश्वासन, विकास कार्यो को बजट की घोषणा
नदबई, 23 मई।नदबई क्षेत्र के गांव करीली व रौनीजा में जिला प्रमुख जगत सिंह ने जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के बारे में बताते हुए ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर बजट की कमी नही रहने का आश्वासन दिया। समारोह दौरान ग्राम पंचायत करीली में सरपंच सीमा हरीश जाटव के नेतृत्व में पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व ग्रामीणों ने माला-साफा व चांदी का मुकट पहनाकर जिला प्रमुख का अभिनंदन किया। जबकि, गांव रौनीजा में सरपंच विश्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला प्रमुख का अभिनंदन किया। बाद में ग्राम पंचायत करीली में समारोह दौरान जिला प्रमुख ने ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं से प्राथमिकता से समाधान करने के बारे में बताते हुए सडक निर्माण व आरो प्लांट के लिए 30 लाख एवं पोखर खुदाई व चारदीवारी के लिए 15 लाख रुपए राशी स्वीकृत करने की घोषणा की।
जबकि, ग्राम पंचायत रौनीजा में एक माह में आरो प्लांट का निर्माण कराने व सडक निर्माण को लेकर 20 लाख रुपए बजट देने का आश्वासन दिया। उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार ने भी विकास कार्यो को लेकर हरसंभव सहयोग करने व ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। समारोह में उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार, पूर्व सरपंच जगमोहन गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह, नामखेडा सरपंच नीटू सिंह, रायसीस सरपंच सुमरन सिंह, नयावास सरपंच राहुल कुमार, गवन गुर्जर सहित पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।