संगम तट पर मुस्तैद रही एनडीआरएफ की टीमें

Support us By Sharing

संगम तट पर मुस्तैद रही एनडीआरएफ की टीमें

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। माघ मेला महोत्सव प्रयागराज के संगम तट पर वर्षो से चली आ रही विगत वर्षों की भाती इस बार भी मौनी अमावस्या म में भव्य आयोजन किया गया है इस मौनी अमावस्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा किसी भी आपदा से निपटने के लिए उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में तथा प्रेम कुमार पासवान, उप कमांडेंट की देखरेख में एनडीआरफ के बचावकर्मी अपनी पूरी निष्ठा के साथ प्रयागराज गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम तट के विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए हैं। पिछले वर्ष की भांति श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हुए इस बार भी एनडीआरएफ की दो टीमें वीआईपी घाट, संगम घाट,अरैल् घाट तथा रामघाट आदि और नजदीक घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में गंगा , यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर तैनात हैं एनडीआरएफ की दो टीमें जिसमें प्रत्येक में गोताखोर ,पैरामेडिकल डिप डिविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य आधुनिक बचाव उपकरण,12 वोट्स और लगभग 70 बचाव कर्मियों के साथ प्रयागराज के प्रमुख घाटों पर तैनात की गई हैं। एनडीआरफ ने आगामी महाकुंभ को देखेते हुए त्रिवेणी संगम के विभिन्न घाटो का दौरा किया तथा ड्यूटी पर तैनात अपने जवानों को प्रोत्साहित और आवशयक दिशा निर्देश दिये। साथ ही बताया कि श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे सावधानी बरते हुए स्नान कर हर्षो-उल्लास के साथ माघ मेला में प्रवचन का आनंद लें और प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। एनडीआरफ पूरी निष्ठा के साथ इस पावन पर्व स्नान को सफल बनाने के लिए वह किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपकी सुरक्षा में तैनात है इसके अतिरिक्त आरोग्य से आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत एनडीआरएफ टीम ने माघ मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा शिवर उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरु की हैI इसी कड़ी में शुक्रवार को एनडीआरएफ वाराणसी की चिकित्सीय टीम द्वारा किला घाट पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन का स्तर और डायबिटीज इत्यादि की नि:शुल्क जांच और रोगानुसार दवाइयां भी वितरित की जा रही हैI साथ ही वंचित व जरूतरमंद लोगों को मुफ्त दवाइयां वितरित किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!