प्रयागराज के चहुँमुखी विकास हेतु नीति आयोग की बैठक सम्पन्न, दिए आवश्यक सुझाव
सागर प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार अन्ना राॅय की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद प्रयागराज में चल रही परियोजनाओं, उनकी प्रगति तथा 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य के दृष्टिगत योजनाएं बनाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वरिष्ठ सलाहकार नीति आयोग के द्वारा जनपद में 100 प्रतिशत घरों को पाइप से पीने का पानी, शत-प्रतिशत कूड़ा-कचरे के निस्तारण व टैप्ड नालों की स्थिति के सम्बंध में जानकारी ली, जिसपर बताया गया कि सभी नालों को महाकुम्भ-2025 से पूर्व टैप्ड कर लिया जायेगा तथा इसके साथ ही साथ प्रयागराज में शत-प्रतिशत घरों में पाईप से पानी पहंुचाने व शत-प्रतिशत कूड़ा-कचरा के निस्तारण के लिए बनायी गयी नीतियों के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने अधिकारियों से वर्ष 2047 के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के चहुँमुखी विकास के लिए नीति आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए मापदण्डों के अनुसार मास्टर प्लान बनाकर कार्य करने के लिए कहा है।नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार ने जनपद के विकास के लिए त्रिस्तरीय कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जानेे, जिसमें मोहल्लों के विकास के लिए माइक्रोलेवल प्लान, शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान एवं अन्य जनपदों के साथ डेवलपमेंट के लिए रीजनल प्लान बनाकर कार्य किए जाने के लिए कहा है। पर्यटन के विकास के दृष्टिगत रिवर फ्रंट टूरिज्म डेवलपमेंट योजना बनाने तथा 50-50 एकड़ में हेल्थ एवं एजुकेशन सिटी बनाने एवं इंडस्ट्रियल हब विकसित करने हेतु जमीन का चिन्हाॅकन करते हुए प्लान बनाये जाने के लिए कहा है। जनपद के चैहुमुखी विकास के लिए इकाॅनामी एण्ड इडस्ट्रियल डेवलपमेंट काॅरिडोर विकसित करने के बारे मंे जमीन का चिन्हाॅकन कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण को विभिन्न विषयों से सम्बंधित विशेषज्ञों की थिंक टैंक टीम बनाने, जो कि यहां की जरूरतों एवं चहुँमुखी विकास हेतु अपना सुझाव दे सके, पर कार्य करने के लिए कहा है।इसके साथ ही प्रयागराज में भविष्य में शत-प्रतिशत हरित ऊर्जा का प्रयोग, पर्यटकों को अधिक से अधिक संख्या में आकर्षित करने हेतु योजना, स्किल्ड डेवलपमेंट, स्वास्थ्य सुविधाओं, यातायात सुविधाओं, रिंग रोड़ के आस-पास हाईटेक सिटी, हेल्थ एजुेकेशन सिटी, व्यापक टैªफिक मैनेजमेंट प्लान, वाटर टैक्सी, मास्टर प्लान में इकोनाॅमी ग्रोथ कैसे हो, इसकी योजना बनाने, भविष्य में बनायी जाने वाली योजनाओं में बढ़ती हुई आबादी, ट्रांसपोर्टेशन, अर्थव्यवस्था, हेल्थ, शिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए महायोजना बनायी जाये। बैठक में नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार के द्वारा महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों से सम्बंधित योजनाओ, परियोजनाओं की प्रगति जानी व प्रयागराज में टाउनशिप के डेवलपमेंट की जानकारी ली गयी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि फाफामऊ में हाईटेक टाउनशिप, झूसी में इंट्रीग्रेटेड टाउनशिप व अन्य स्थानों पर टाउनशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी , पीडीए के उपाध्यक्ष,नगर आयुक्त सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा नीति आयोग के सदस्यगण उपस्थित रहे।