अन्नदाता का एक-एक वोट भारत का तकदीर व तस्वीर बदलने का कार्य करेगा-नीरज त्रिपाठी

Support us By Sharing

हमारे विपक्षी को करछना की जनता ने विधानसभा चुनाव में चटाया धूल अब प्रयागराज की बारी-पियूष रंजन निषाद

प्रयागराज। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बननी चाहिए यह 2024 का चुनाव भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण और दुनिया के लिए टर्निंग प्वाइंट है। यह चुनाव दुनिया में शांति का संदेश देने वाला है। वसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए नीरज त्रिपाठी को भारी बहुमत से विजई बनाकर लोकसभा में भेजने का कार्य अन्नदाता किसानों के मेहनत से हो। दुनिया की वो सारी ताकत जो भारत को वर्वाद करना चाहतीं हैं।भारत को तहस-नहस करना चाहतीं हैं वो सारी ताकतें विगत कई वर्षों से भारत में सक्रिय होकर चुनाव को प्रभावित करने का कार्य कर रहीं हैं। इसका कई बार प्रमाण मिल चुका है।एक ऐसा उधोगपति है जो पत्रकार वार्ता करके कहता है एक मिलियन डॉलर भारत में पहुंच चुका है। भारत के कुछ लोगों से मिलकर प्रयास कर रहें हैं भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ना बनने पाएं। दिल्ली में तो कुछ लोग 6 माह पूर्व चीन से पैसा प्राप्त कर अफवाह फ़ैलाने का मामला प्रकाश में आ चुका है।ऐसी विदेशी मंसुबे को ध्वस्त करने के लिए किसानों को संकल्प लेकर भारी बहुमत से जिताकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाकर विदेशी ताकतों को ध्वस्त करना होगा। उक्त बातें इलाहाबाद 52 लोकसभा के ‘अन्नदाता किसान सम्मेलन’ के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज नैनी में किसानों को सम्बोधित करते हुए कही।और आगे किसानों के लिए चलाईं जा रही तमाम योजनाओं को गिनाकर कहा अटल जी और मोदी ने मिलकर सत्रह वर्ष भारत का नेतृत्व किया वह स्वर्णिम काल रहा। इलाहाबाद लोकसभा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने कहा आप अन्नदाता है आपके शक्ति और सामर्थ्य का लोहा दुनिया मान चुकी है। आपने कोरोना काल जैसे विषम परिस्थितियों में एतिहासिक उत्पादन करके देश के साथ विदेशियों का भी भूख मिटाने का कार्य किया और आपके मेहनत से ही प्राप्त अन्न को मोदी जी ने 80 करोड़ देश की जनता-जनार्दन को दो-दो बार निःशुल्क राशन बांटने का कार्य किया। और प्रधानमंत्री मोदी ने आपको सम्मान निधि देकर सम्मानित किया। आपके एक एक बोट की भारत के तकदीर बदलने का कार्य करेगा।विधायक करछना पियूष रंजन निषाद ने कहा करछना के जनता-जनार्दन ने 2022 में इन्ही विपक्ष के प्रत्याशी को आमने-सामने की लड़ाई में इनकी पूरी क्षमता रूपया-पैसा की ताकत को 75 वर्ष बाद ध्वस्त करके करछना में कमल खिलाकर धूल चटाने का कार्य किया।अब पूरा करछना और भगवान राम की नैया पार करने वाला हमारा पूरा समाज के साथ इलाहाबाद लोकसभा के पांचों विधानसभाओं में कमल खिलाकर नीरज त्रिपाठी की नैया पार कर फ़िर मोदी सरकार चार सौ पार के लक्ष्य को साकार करेगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अन्नदाता सम्मेलन को भाजपा काशी क्षेत्र महामंत्री संतोष सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद कुमार, लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष विभूति नारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरूणेन्द्र सिंह, सुरेश मौर्या, योगेश शुक्ला, कमलेश द्विवेदी आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता किसान मोर्चा यमुनापार जिलाध्यक्ष अरूण सिंह पप्पू ने करते हुए स्वागत सम्बोधन के साथ बड़ी माला पहनाकर अंगवस्त्रम् मेमेटों प्रदानकर भारी संख्या में आएं अन्नदाता किसानों का आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing