नीट यूजी परीक्षा 2025 4 मई को, जिला कलक्टर ने दिए पारदर्शी एवं निष्पक्ष आयोजन के सख्त निर्देश


सवाई माधोपुर, 2 मई। नीट यूजी परीक्षा 2025 के सफल, निष्पक्ष और सुचारू आयोजन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को आपसी समन्वय के साथ राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी की गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराते हुए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी नीट यूजी परीक्षा-2025 4 मई, 2025 को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक एवं दिव्यांगजनों के लिए दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक जिला मुख्यालय के पांच परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिसमें कुल 1896 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस महत्वपूर्ण परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण पारदर्शिता, गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, टॉयलेट आदि की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने केंद्राधीक्षकों, निरीक्षकों एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारियों की तैनाती समय पर करने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने, यातायात प्रबंधन, और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक बंदोबस्त करने को कहा गया। साथ ही, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुँचाने के लिए परिवहन विभाग को विशेष निर्देश जारी किए गए।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र, वैध पहचान पत्र एवं आवश्यक सामग्री के साथ राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी द्वारा निर्धारित समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आवश्यक रूप से परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे ताकि बायोमैट्रिक व अन्य सभी आवश्यक प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूर्ण की जा सके।
उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को गाइडलाईन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करते हुए सभी केन्द्रों पर मैटल डिट्रेक्टर, जेमर लगवाने, किसी भी स्थिति में केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने अंत में सभी अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा को जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, एसडीएम अनूप सिंह, नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य केन्द्रीय राजेश्वर सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली सहित समस्त केन्द्राधीक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह का सम्मान समारोह व आपसी सम्पर्क वार्ता आयोजित
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now