लापरवाही: सीडीपीओ शंकरगढ़ ऑफिस से रहते हैं नदारत
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के सीडीपीओ कार्यालय में साहब से लेकर बड़ा बाबू तक रोस्टर के अनुसार नियमित कार्यालय नहीं आना उनकी आदतों में शुमार हो गया है शायद इसीलिए वरीय पदाधिकारी उन पर ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो सीडीपीओ कार्यालय कर्मी के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। जब मन करता है कर्मी आते हैं जब मन तब चले जाते हैं। पोषाहार वितरण और मीटिंग के दिन को छोड़कर सप्ताह के शेष बचे हुए दिनों का यही हालत रहता है। जबकि कार्यालय में तैनात कर्मी लिपिक, प्रखंड सहायक,डाटा ऑपरेटर, सुपरवाइजर कभी भी समय से कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के नहीं रहने से लोग कार्यालय पर आते हैं और पता कर चले जाते हैं। इस बाबत सीडीपीओ शंकरगढ़ से कई बार जानकारी ली गई तो कहीं मीटिंग का हवाला या कहीं तबीयत खराब का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे में कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से संचालित ना होकर बाधित रहता है लेकिन सच तो यह है कि सभी हमाम में नंगे हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।