नगर परिषद की लापरवाही बनी गोवंश की मौत का कारण‌


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। गंगापुर सिटी नगर परिषद की लापरवाही बनी गोवंश की मौत का कारण . नगर परिषद गंगापुर सिटी में आए दिन गोवंश खुले नालों में गिर रहा है जिसकी कई बार नगर परिषद को अवगत कराने पर भी नालों को ढाका नहीं गया आए दिन गोवंश खुले नालों में एवं गढ़ों में गिरकर छोटे एवं मौत के ग्रास में जा रहा है आज प्राप्त है नई अनाज मंडी के पास उदय रोड स्थित खुले नालों में बेसहारा घूम रहा गोवंश नाले में गिर गया बड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को सुरक्षित गोसेवकों के द्वारा बाहर निकल गया गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि कई बार नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी शहर के नालों को ढाका नहीं गया शहर में सभी नाले गंदगी से फटे पड़े हैं शहर में खुले नालों की वजह से आम जनता का निकलना दुश्वार हो गया है व्रत एवं बच्चों भी उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं वर्षा के पानी का शहर में उचित निकास नहीं होने के कारण समस्त शहर जलमग्न हो रहा है हमारे स्थानीय प्रशासन से निवेदन है नगर परिषद सभापति से निवेदन है कि जल्द से जल्द इन खुले नालों को ढाका जाए एवं जल विकास की व्यवस्था की जाए अन्यथा सभी को सेवकों के द्वारा एक बहुत बड़ा ध्यान आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्या जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद की होगी . गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा गंगापुर सिटी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now