पीड़ित ने विभागीय उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार मेरी भी सुनो सरकार
प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जसरा सोसाइटी के नजदीक का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी देते हुए शिव शंकर यादव पुत्र श्रीराम यादव ने बताया कि वह एक खंडहर कच्चा मकान शांति देवी शुक्ला पत्नी सुशील चंद्र शुक्ला निवासिनी ग्राम छीड़ी परगना बारा से खरीदा था जिसका रजिस्ट्री पेपर मेरे पास मौजूद है।जमीन बैनामा व कब्जा दखल होने के बाद मैं कुछ दिनों के लिए अपने पुश्तैनी घर कोटी गांव राजापुर जनपद जौनपुर चला गया था। जब कुछ दिनों के बाद मैं खंडहर मकान को निर्माण कराने के उद्देश्य से जसरा आया तो देखा कि मेरे पड़ोसी राजा बाबू सोनकर की पत्नी मेरी जमीन पर ईटा गिट्टी बालू रखकर कब्जा कर लिया पूछने पर बताया गया कि मेरा प्रधानमंत्री आवास आया हुआ है जगह न होने की वजह से मैंने उसे पर रख दिया है जैसे ही मेरी कॉलोनी बन जाएगी मैं आपकी जमीन खाली कर दूंगी। मैं विश्वास में फिर वापस चला गया जब दोबारा वापस लौट कर आया तब तक जमीन खाली करने के बजाय मेरी जमीन को भी हड़प लिया और मेरे शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया और उसके पीछे की जमीन के बगल के दरवाजे से गेट लगाकर बंद कर लिया है। अब जमीन खाली करने के नाम पर दबंगई कर रहे हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। जिसकी शिकायत मैंने ऑन-लाइन राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारियों के पास की है। मैं सरकारी सेवा निमित्त कर्मचारी हूं झगड़ा और विवाद से परहेज करते हुए सक्षम अधिकारियों से गुहार लगा रहा हूं कि मेरी भी सुनो सरकार मेरे साथ न्याय करते हुए मेरे जान माल की रक्षा की जाए।