तृतीय श्रेणी शिक्षकों की न डी पी सी न ही स्थानान्तरण ? शिक्षकों में रोष


कुशलगढ़|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ की बैठक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा कालोनी कुशलगढ़ में जिला सभाध्यक्ष दिग्पाल सिंह राठौड़ एवं जिला उपाध्यक्ष भरतकुमार माधविया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। उपशाखा अध्यक्ष पृथ्वीसिंह पडवाल एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा ने बताया कि संगठन की बैठक में सांवरिया जी में सम्पन्न हुए प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन की समीक्षा की गई । सभी शिक्षक बन्धुओं एवं बहनों की अभुतपूर्व सहभागिता रही और जिले से सर्वाधिक 126 कुशलगढ़ उपशाखा के शिक्षकों ने भाग लिया तथा जन-जन के आराध्य सांवरिया सेठ से प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई । प्रान्तीय अधिवेशन में विशेष प्रयास करने वाले दोलसिह डामोर श्यामलता मुणिया सारिका सूरावत दशरथ मईडा भरत माधविया संजय जोशी पूरणमल अमलियार शारदा गणावा मानसिंह डामोर प्रेमसिंह आदि की सराहना की गई। बैठक में छात्रों की अपार आडडी जनरेटर करवाने में छात्रों के नाम जन्म तिथि, माता-पिता के नाम में मिस मेच होने , अभिभावको के रोजगार के लिए पलायन करने, आधार कार्ड बनाने वालों की लापरवाही,कन्वर्जन राशि का प्रतिमाह भुगतान न होने फरवरी मार्च माह में किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण आयोजित नहीं किए जाने बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर फोकस करने , विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने ( चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी न होने ) के साथ ही विभाग द्वारा बार – बार पदोन्नति की प्रक्रिया को अटकाए भटकाएं एवं लटकाए जोने तथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के न स्थानांतरण करना ओर न ही खास कर वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञान की पदोन्नति पर ज़रा भी विचार न कर उपेक्षा करने पर रोष व्यक्त किया गया।सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य के शिक्षक 30 वषों की सेवा के पश्चात भी पदोन्नति से वंचित रह रहे हैं।बैठक में दुलेसिंह मईडा विनोद सोनी ललित मईडा लोकेंद्र गांधी उरमल डिंडोर आदि उपस्थित थे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now