प्रयागराज।कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज पंखा टोला में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया। दुर्गा चालीसा, सुंदर काण्ड आदि धार्मिक आयोजन किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं का स्वागत पारंपरिक ढंग से पुष्प वर्षा एवं तिलक लगाकर किया। स्वागत समारोह में सर्वधर्म संभाव की भावना का विशेष ध्यान रखा गया। इस दौरान प्रार्थना सभा आयोजित कर विद्यार्थियों को नई ऊर्जा और सकारात्मक के साथ शिक्षा की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी गई। बच्चों में भी नए सत्र को लेकर अपार उत्साह देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नए शैक्षिक सत्र के शुरुआत पर हम सब आज ऐसा विचार करें कि जो आशाओं और नई संभावनाओं से भरा हो। इस नए सत्र में हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और ज्ञान की सीमाओं को पार करने के लिए प्रतिबद्ध हों।इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, मनी शंकर दुबे,सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा,पंकज मिश्रा,मनोज तिवारी,पंकज श्रीवास्तव, राजेश गोस्वामी ,अखिलेश पांडे,दीपक केशरवानी,इमरान अहमद,अनुभव पांडेय,रीतू सुसारी,सिम्मी गुप्ता,रेखा सिंह,मीरा श्रीवास्तव,रीना गोस्वामी,मधु,सोमवती, उषा, आभा मिश्रा प्रीती,वन्दना,निहारिका,अंजू गुप्ता शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।