बधाईयों का लगा तांता परिजनों में खुशी का माहौल
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के न्यू सेंट्रल एकेडमी के छात्र का सैनिक स्कूल में चयन होने से परिजनों में खुशी का माहौल है। विद्यालय की तरफ से छात्र को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई।बता दें कि क्षेत्र के कपसो अंतरी में स्थित न्यू सेंट्रल एकेडमी के कक्षा 5 के छात्र युवराज सिंह को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है।उसकी सफलता से विद्यालय के प्रबंधक अंकुश मिश्रा तथा प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता ने मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र की इस उपलब्धि से उसके पिता धुवेंद्र सिंह निवासी हज्ज़ी टोला शंकरगढ़ ने विद्यालय का धन्यवाद देते हुए विद्यालय के पठन-पाठन की प्रशंसा की है। छात्र के इस उपलब्धि के कारण क्षेत्र के लोगों ने उसे बधाई दी है। बताया गया कि न्यू सेंट्रल एकेडमी पिछले वर्ष ही प्रारंभ हुआ है। सही पठन-पाठन और पढ़ाई के उचित माहौल के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है। सफल छात्र के परिजनों ने क्षेत्रीय जनों से भी इस विद्यालय में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रवेश दिला कर अच्छी शिक्षा लेने की अपील की है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।