न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल शंकरगढ़ का पूर्व छात्र बना मिसाल


विद्याधन स्कॉलरशिप में हासिल की बड़ी सफलता

प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। कहते हैं कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, और इसे सच कर दिखाया है न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, शंकरगढ़ में पिछले साल कक्षा 10 पास करने वाले छात्र यश तिवारी पुत्र राजेश तिवारी ने। संसाधनों की कमी के बावजूद अपनी लगन और परिश्रम से उसने विद्याधन स्कॉलरशिप फाउंडेशन में चयन पाकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है।बता दें कि न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल से यश तिवारी ने वर्ष 2024 में हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल में टॉप किया था। इसी दौरान उसे विद्याधन स्कॉलरशिप के बारे में विद्यालय द्वारा जानकारी दी गई। उसने इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया और परीक्षा एवं इंटरव्यू के कठिन चरणों को सफलतापूर्वक पार कर यह प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति अपने नाम कर लिया। छात्र की इस सफलता से विद्यालय परिवार ने उसे शुभकामनाएं दी है।

अब शिक्षा की राह में नहीं आएगी आर्थिक बाधा

विद्याधन स्कॉलरशिप (सरोजिनी दामोदर फाउंडेशन) के तहत यश तिवारी को कक्षा 11 के लिए 10 हजार रुपएकी आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यही नहीं, 12वीं कक्षा में भी उसे 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए अगले 5 वर्षों तक हर साल 75 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। सबसे खास बात यह है कि यदि यश देश की किसी शीर्ष यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेता है, तो इस योजना के तहत उसकी पूरी ट्यूशन फीस फाउंडेशन द्वारा वहन की जाएगी। यह आर्थिक सहायता यश जैसे होनहार और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें :  गन्ने टोल प्लाजा फिर से सुर्खियों में टोल कर्मियों और शिक्षकों से हुई विवादी झड़प

पूरे बारा तहसील से केवल दो छात्रों का हुआ चयन

यह फाउंडेशन प्रति वर्ष पूरे देश से 350 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का चयन छात्रवृत्ति के लिए करता है। इस बार इस योजना के लिए लगभग 35 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। पात्र छात्रों का चयन परीक्षा , इंटरव्यू और वर्चुअल होम विजिट के बाद होता है। इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के लिए पूरे बारा तहसील से केवल दो छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें से एक न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक के पूर्व छात्र यश तिवारी है। इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक होता है कि छात्र हाई स्कूल में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से पास हो। परिवार की वार्षिक आय ₹2 लाख से कम हो। यश ने इस कठिन प्रतियोगिता में अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर सफलता प्राप्त की है।

विद्यालय और परिवार में हर्षोल्लास का माहौल

यश तिवारी की इस उपलब्धि से उसके परिवार, शिक्षकों और विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, शंकरगढ़ के प्रधानाचार्य और प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्ता, प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा, शीतल सिंह, अनुज मिश्रा, इंद्रजीत मिश्रा आदि ने उसे सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यश के माता-पिता अपने बच्चे को कुछ बनाना चाहते हैं। छात्र की इस सफलता से उनके रिश्तेदार और मित्रों ने भी गर्व जताया है। पिता राजेश तिवारी ने कहा, “बेटे की मेहनत और लगन रंग लाई। हमें गर्व है कि उसने अपनी काबिलियत से इतनी बड़ी स्कॉलरशिप हासिल की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now