कुशलगढ| सकल दिगम्बर जैन समाज भीलूडा के तत्वाधान में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भीलूड़ा में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के नव दिवसीय आयोजन की मंगलवार को पूर्णाहुति हुई। प्रातः कालीन मूल नायक शांतिनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक शांतिधारा गुरुदेव आज्ञासागर सागर जी संध के सानिध्य में किया गया। र्विधान पांडाल परिसर में शांतिनाथ भगवान के अभिषेक का लाभ विधान आयोजक भरडा परिवार को मिला। मन्दिर में बड़ी शान्तिधारा अभिषेक का लाभ शाह भरत कुमार चिमनलाल परिवार को मिला। मुनि संघ के पाद प्रक्षालन का लाभ भी भरड़ा शांता देवी चांदमल परिवार ने लिया। पंडित नितिन शास्त्री एवं पंडित धनपाल शाह के निर्देशन में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के निर्विघ्न समापन पर 15 कुंडो पर यजमान परिवार, रिश्तेदारों एवं समाजजनों द्वारा हवनात्मक आहुतियां देकर विश्व शांति की कामना कर इस* *आयोजन की पूर्णाहुति की गई। मुनि आज्ञा सागर ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सिद्ध चक्र महामंडल विधान एक बार जरूर करना चाहिए। इससे जीवन में संपूर्ण कष्ट दूर होते हैं और धर्म की प्रभावना बनी रहती है। आज्ञा सागर गुरुदेव के 2026 के चातुर्मास के लिए सकल दिगंबर जैन समाज भीलूड़ा ने श्रीफल भेंट किया । विधान की पूर्णाहूति पर मन्दिर प्रांगण से विधान मण्डल में विराजित शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा,महिलाए सिर पर मंगल कलश लिए गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए गांव के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद शांतिनाथ भगवान को यथा स्थान मंदिर में विराजित किया।आयोजक परिवार भरड़ा शांता देवी स्व: चांदमल भरड़ा,दीपिका जयंत कुमार भरड़ा , शीला दीपक कुमार भरड़ा, संध्या भावेश कुमार भरड़ा परिवार का सकल दिगंबर जैन समाज भीलूडा ने सिद्ध चक्र महामंडल विधान के इस सफल आयोजन के लिए तिलक ,नारियल, एवं शाल तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। विधानाचार्य पंडित नितिन कुमार शास्त्री एवं पंडित धनपाल शाह एवम इस आयोजन में जिसका भी सहयोग रहा उन सभी का अभिनंदन किया गया। संचालन धर्मेंद्र जैन ने किया एवं आयोजक परिवार के भावेश भरड़ा ने आभार व्यक्त किया । जैन समाज अध्यक्ष अरविंद जैन, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भरड़ा एवम बड़ी संख्या में समाजजन महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। डूंगरपुर एवं बांसवाडा जिले के कई गांवो से समाजजन धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर मुनि संघ का आशीर्वाद लिया।