कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में उत्साह व उमंग के साथ नवीन सत्र 2024-25 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पीपल का पौधा लगाया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को नवीन सत्रारम्भ की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास , पर्यावरण संचेतना, कौशल अभिवृद्धि , नैतिक उत्थान , स्वस्थ व शांत वातावरण का निर्माण ही हमारा मुख्य ध्येय है। महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध की कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारम्भ हो गयी है । महाविद्यालय में डिजिटल स्मार्ट कक्षाओं का शुभारम्भ भी शीघ्र किया जा रहा है। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र कुमार,प्रविन्द्र कुमार,प्रो बनयसिंह कन्हैयालाल खांट सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।