बौंली|सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन उपशाखा बौंली की बैठक बुधवार को सवाई माधोपुर केंद्रीय सहकारी बैंक बौंली परिसर में आयोजित की गई। बैठक में यूनियन का कार्यकाल पूरा हो जाने पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से हरिकिशन स्वामी को अध्यक्ष, लखनलाल लाल गुर्जर को उपाध्यक्ष, परशुराम मीना को सचिव, शुभम जांगिड़ को कोषाध्यक्ष, बत्तीलाल माली एवं नरेश कुमार जायसवाल को सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश कुमार खंडेलवाल, मुरारीलाल जांगिड़, राजेंद्र कुमार गुप्ता, राजाराम गुर्जर, नादान सिंह गुर्जर, बुधराम मीना, दुर्गा महेश जैमन, मुकेश माली,व्यरचंद जांगिड़, हरकेश मीना आदि उपस्थित थे। नव नियुक्त अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वे सभी साथियों के सहयोग से संगठन हित में कार्य करते रहेंगे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।