आरकेआरसी युवा संगठन की नई कार्यकारणी का गठित


बलराम तोतला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीए आलोक सोमानी कोषाध्यक्ष मनोनित

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) आरकेआरसी युवा संगठन की बैठक क्षेत्रिय माहेष्वरी भवन मे नवनियुक्त अध्यक्ष अनूप समदानी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे आने वाले सत्र में संस्था द्वारा समाज और राष्ट्र विकास के लिए होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। अध्यक्ष अनूप समदानी ने कहा की संगठन का मूल उद्देश्य समाज को मजबूत बनाना है। आने वाले समय में जो भी संगठन को काम मिलेंगे वह पूर्ण रुप से करेगे। इस दौरान नई कार्यकारणी का गठन अध्यक्ष अनूप समदानी एवं मंत्री अभिनव गग्गड़ द्वारा किया गया। जिसमें कोषाध्यक्ष सीए आलोक सोमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम तोतला, उपाध्यक्ष वत्सल मुंदड़ा, मोहित गग्गड, अर्पित अजमेरा, कमल सोडानी, विजय तोषनीवाल, सह सचिव आयुष बाहेती, तुषार गगरानी, संगठन मंत्री अभिनव नकलख, अक्षय लाहोटी, साकेत गगरानी, प्रचार मंत्री शशांक मनिहार, राहुल न्याति, प्रवक्ता अंकित राठी, आकाश मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री प्रांशु शारदा, विजय सामरिया, अमन धुत, विधि मंत्री रजत अजमेरा, संकल्प जागेटिया, खेल मंत्री शुभम कोगटा, राघव डाड, कार्यकारिणी सदस्य रोहित गग्गड, केशव भदादा, दीपक नुवाल, यश लाहोटी, शुभम काबरा, केशव जाजू, सचिन कालहया, यश डाड, सवार जाजू नियुक्त किये गए।


यह भी पढ़ें :  नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम बनी चैंपियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now