ब्लॉक के कर्मचारियों से की मुलाकात कार्यों के बारे में ली जानकारी
प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ में नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट 2023 बैच के आईएएस भारती मीणा सोमवार को खंड विकास कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।तत्पश्चात ब्लॉक का निरीक्षण कर कर्मचारियों से उनके पटल पर पहुंचकर परिचय प्राप्त किया। पदभार ग्रहण करने के बाद सभी कर्मियों को बुलाकर बैठक की। बैठक के दौरान विकास कार्यों को प्रमुखता देने व लापरवाही पर कार्यवाही की बात कही। बता दें कि बीते 30 नवंबर को खंड विकास अधिकारी रामविलास राय के सेवानिवृत होने के बाद 16 दिसंबर 2024 को 2023 बैच की आईएएस प्रशिक्षु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भारती मीणा ने पदभार ग्रहण किया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शंकरगढ़ ब्लाक में प्रथम चयन हुआ है। कहा कि शासन की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाया जाए सभी गांव स्थित पंचायत भवन पर सेक्रेटरी ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करेंगे। कार्य भार ग्रहण करते ही कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें की अपने-अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित रहे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। समय से कार्यालय न पहुंचना या अनुपस्थित कर्मचारियों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण की बात कही। उनके द्वारा कहा गया की विशेष ध्यान दिया जाए कि लाभार्थियों को लाभ आराम से मिलता रहे इसके साथ काम करने की संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। अपने-अपने कार्यालयों के बाहर योजनाओं के चार्ट अवश्य लगाए जाएं जिससे कि आमजन को जानकारी हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखें एवं अलमारियों में बाहर पेंपलेट चस्पा करें जिससे कि पता चले की अलमारी में कौन सी फाइल रखी हुई है। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देने जैसे और कार्य में अच्छी सफलता न पाए जाने पर कार्यवाही जैसा कार्य भी सम्मिलित है। ब्लॉक परिसर के भ्रमण के दौरान स्वच्छता सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के जर्जर भवन पर भी चिंता व्यक्त किया। कर्मचारियों के साथ बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में तीन दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के चल रहे प्रशिक्षण में संबोधित करते हुए भारती मीणा ने कहा कि बच्चों के पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी आवश्यक है।कार्यभार ग्रहण करते समय ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी, एडीओ पंचायत हरिदेव सिंह के साथ ग्राम पंचायत के अधिकारी,कर्मचारी व तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।