सवाई माधोपुर |मलारना डूंगर में आज हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 धूमधाम से मनाया गया। मलारना डूंगर निवासी निवासी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि आज सुबह नवयुवकों ने मुख्य बाजार रघुनाथ जी मंदिर के पास रंगोली सजा कर टोली के रूप में घर व दुकानों पर जाकर लोगो के माथे पर रोली तिलक चावल लगाकर नूतन वर्ष की एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी इसी के साथ आने जाने वाले राहगीरों के माथे पर तिलक चावल लगा कर सुख समृद्धि की व देश में अमन शांति खुशहाली तरक्की की कामना की|इस अवसर पर मनमोहन मंगल अमित कुमार शर्मा मानसिंह शेखावत मुरारी जांगिड सुरेन्द्र सेनी सुरेश सेनी गजेन्द्र सेनी मनोज शर्मा सीताराम साहू रिंकू सेनी मदन मोहन गोयल गजेंद्र सेनी रितेश लक्षकार आदि कई लोग उपस्थित रइस अवसर पर मनमोहन मंगल अमित कुमार शर्मा मानसिंह शेखावत मुरारी जांगिड सुरेन्द्र सेनी सुरेश सेनी गजेन्द्र सेनी मनोज शर्मा सीताराम साहू रिंकू सेनी मदन मोहन गोयल गजेंद्र सेनी रितेश लक्षकार आदि कई लोग उपस्थित रहे|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।