न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल शंकरगढ़ में कन्या पूजन के साथ नए सत्र का हुआ शुभारंभ


विद्यालय में प्रवेश करने वाले बच्चों को रोली टीका लगाकर हुआ पारंपरिक स्वागत

शंकरगढ़| न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल सिंधी टोला शंकरगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ विधि-विधान से किया गया। इस अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें नवदुर्गा के प्रतीक रूप में कन्याओं का पूजन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पीसी मिश्रा ने देवी स्वरूपा कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया गया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संस्कार व शिक्षा का महत्व भी समझाया। विद्यालय में प्रवेश करने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस दौरान प्रार्थना सभा आयोजित कर विद्यार्थियों को नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ शिक्षा की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी गई। बच्चों में भी नए सत्र को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शीतल सिंह, शिक्षिका इशिका पांडे, नीतू सिंह, सोनम सिंह, सुमन सिंह, संध्या सिंह, दीपिका, पिंकी, साक्षी सिंह, सबीना, रोशनी, रियांशी, सुशांत वर्मा, रवि सिंह, इंद्रजीत मिश्र, सत्येंद्र द्विवेदी, ओपी सिंह, अनुराग तिवारी, अनिल ओझा, जय केसरवानी, सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now