बाबा साहब की नवीन प्रतिमा का हुआ अनावरण


कामां 23 अगस्त। कस्बे के अंबेडकर चौराहे स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा का असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित मूर्ति के स्थान पर प्रशासन ने बाबा साहेब अंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित करा दी है जिसका अनावरण कामां विधायक नोक्षम चौधरी ने पहुंच कर किया।
इस अवसर पर विधायक नोक्षम चौधरी ने उपस्थित समाज के बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित किए जाने के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इस स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की है जिसका आज अनावरण हुआ है। इस दौरान विधायक ने अपने कोटे से अंबेडकर भवन का सौंदर्यीकरण करने के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिगोनिया व सतीस यादव एडीशनल एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारीयों का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।


यह भी पढ़ें :  संस्कृत भाषा हमारी संस्कृति का आधार है- मंडेला
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now