निवर्तमान सांसद जौनपुरिया की क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रियता आमजन को मिल रहा लाभ
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। टोंक सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार 10 वर्ष सांसद रहे निवर्तमान सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया जी भले ही वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत कम अंतराल से हार गए हो लेकिन लगातार संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर के मोदी सरकार के मंत्री एवं भजनलाल सरकार के मंत्रियों से लगातार संवाद बनाए हुए हैं और क्षेत्र की जनता के बीच भी सक्रिय है उनके कार्यकाल में शुरू हुई दौसा गंगापुर सिटी रेलवे लाइन पर पिछले दिनों एक ही ट्रेन चल रही थी उसी को लेकर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर अन्य ट्रेनों के संचालन की मांग रखी इस पर रेल मंत्रालय द्वारा दौसा–गंगापुर रेलवे लाइन का सदुपयोग करते हुए रेल मंत्रालय द्वारा मथुरा से अलवर,दौसा,लालसोट एवं बामनवास होते हुए गंगापुर सिटी तक विशेष ट्रेन संचालित करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस रेल के संचालन से आमजन को आवागमन में अत्यधिक लाभ मिलेगा।

युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि जौनपुरिया जी के कार्यकाल में गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन को 27 करोड रुपए का बजट मिला आज गंगापुर सिटी स्टेशन की कायापलट हो गई है विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं जौनपुरिया जी गंगापुर सिटी से
सर मथुरा रेलवे लाइन के लिए भी प्रयासरत है शीघ्र ही गंगापुर जंक्शन बनेगा भाजपाईयों केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव निवर्तमान सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का आभार जताया और खुशी जताई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।