धर्म आराधना पूर्वक मनाया नव वर्ष


भक्तामर विधान मंडल का अष्ट द्रव्यों से किया पूजन

सवाई माधोपुर 1 जनवरी। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में नव वर्ष धर्म आराधना पूर्वक मनाया गया। इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के जिनालयों में समाजजनों ने जिनेंद्र भगवान के दर्शन, अभिषेक- शांतिधारा, पूजा-आराधना आदि धार्मिक रीति रिवाज के साथ अपनी दिनचर्या की शुरुआत की।
समाज के प्रवीण जैन ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर बालाचार्य निपूर्णनंदी ने समय का सदुपयोग आत्म चिंतन, मनन व पुरुषार्थ करने पर जोर देते हुए कहा कि तन की शुद्ध स्नान से, धन की दान से व मन की शुद्धि ध्यान से होती है। ज्ञान-ध्यान का स्वाद जितना लोगो उतना बढ़ता जाएगा। उन्होंने देव शास्त्र गुरु की भक्ति कर जीवन को मंगलमय बनाने की बात कहते हुए सभी को मंगल आशीर्वाद दिया।
जैन ने बताया कि इस अवसर पर अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में सेवा मंडल चमत्कारजी के संयोजन व मुनिसंघ के सान्निध्य में भक्तामर मंडल विधान का अनुपम भक्ति भाव से पूजन कर पंडित अंकित जैन शास्त्री के मंत्रोचारण व महुआ की अनिल जैन एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुत भजनो के बीच मंडल पर श्रीफलयुक्त 48 अर्घ्य समर्पित किये और विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई।
वहीं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर णमोकार मंत्र व भक्तामर स्त्रोत का संगीतमय पाठ कर 48 दीपकों से दीपार्चना की गई और जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की आराधना की गई। इसी क्रम में धर्मप्रभावना दिव्य कलश यात्रा के तहत आवासन मंडल स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगल पाठ हुआ।
अंत में भगवान आदिनाथ की संगीतमयी आरती उतारी गई। जय जिनेंद्र, जय जिनेंद्र स्वरों के साथ नववर्ष का उत्साह से स्वागत करते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now