जिनेंद्र भक्ति के साथ बनाया नववर्ष मिलन समारोह


दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी का आयोजन

गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 12 जनवरी। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में जिनेंद्र भगवान के समक्ष 48 दीपों से चमत्कारी रिद्धि-सिद्धि मत्रों के उच्चारण के साथ एवं विश्व शांति की कामना करते हुए भक्तांबर दीप अर्चना के साथ यहां जैन धर्मावलंबियों ने नव वर्ष मिलन समारोह 2025 का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया।
ग्रुप के अध्यक्ष के के के जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रुप के सभी दंपति सदस्यों का तिलक लगाकर एवं माला पहनकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मोनिका जैन ने धार्मिक हाऊजी, एवं मनोरजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्रुप के महामंत्री अभिनंदन जैन ने बताया कि इस दौरान दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी महीनों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में रूपरेखा तैयार की गई।

मीटिंग में सर्वसम्मति से जनवरी माह में खेलकूद प्रतियोगिताएं फरवरी में धार्मिक यात्रा एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम करने,मार्च महीने में होली मिलन,फागोत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह, अप्रैल महीने में महावीर जयंती एवं रक्तदान शिविर का आयोजन एवं मई जून जुलाई में रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए निशुल्क जल सेवा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी में जीव दया के क्षेत्र में पक्षियों के लिए चुग्गे एवं पानी की व्यवस्थाएं सभी के सहयोग से की जा रही है। मीटिंग में रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या एवं ग्रुप संयोजक विमल जैन गोधा संस्थापक अध्यक्ष सुमेर जैन सोनी ने अपने उद्बोधन के द्वारा ग्रुप द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की।


कार्यक्रम के दौरान दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी अध्यक्ष केके जैन महामंत्री अभिनंदन जैन कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन पांड्या पंकज जैन मंगल चंद जैन आदि ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी ग्रुप सदस्यों का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सभी के लिए पोष बड़ा एवं प्रीति भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण जैन गंगवाल अध्यक्ष दिगंबर जैन समाज देवेंद्र जैन पांड्या अनिल जैन रेलवे अधिकारी डाक्टर मानव जैन महेश जैन निलेश जैन मनोज जैन शाह अशोक जैन पांड्या जगदीश चंद्र जैन राजेश जैन विकास जैन पांड्या वीरेंद्र जैन सोनी सुभाष जैन सोगानी हिमांशु जैन बाबूलाल जैन अध्यापक प्रवीण जैन कठूमर विद्या देवी मोनिका जैन नीरा गंगवाल शशि जैन सोनी माया जैन भावना जैन निशा जैन ललिता जैन स्वीटी जैन अंजू जैन दीप्ति जैन प्रिति मंजू जैन सुनीता जैन सहित बड़ी तादाद में ग्रुप के सदस्य महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now