बौंली, बामनवास। क्षेत्र के खेड़ापति बड़े बालाजी प्रांगण बौंली में नव संवत्सर आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। नव संवत्सर आयोजन समिति के प्रखंड अध्यक्ष हेमराज दीक्षित ने बताया कि बैठक के दौरान विक्रम संवत 2081 चेत्र शुक्ल प्रतिपदा मनाने का निर्णय लिया गया जिसके तहत 9 अप्रैल मंगलवार को प्रातः काल प्रभात फेरी, रंगोली व नवरात्रों में प्रतिदिन सायंकाल सामूहिक सुंदरकांड का पठन एवं नगर के सभी गली मोहल्ले व चौराहे पर ओम नाम की पताकाएं लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, गोपाल शर्मा, योगेंद्र शर्मा, दिनेश पुरी, तुलसीराम सैनी, पुष्पेंद्र वैष्णव, दीपक मंगल, प्रेमराज सिंह,व पूनम सिहंल सहित अनेको श्रद्धालु उपस्थित थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।