अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्राओं का हुआ अभिनंदन


गंगापुर सिटी ।अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को बी. ए /बी. एससी प्रथम सेमेस्टर की नव प्रवेशित छात्राओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने बताया कि कार्यक्रम में नवागंतुक छात्राओं द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया एवं छात्राओं का तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। छात्राओं ने अपना परिचय प्रस्तुत किया। महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया एवं महाविद्यालय के उद्देश्य तथा महाविद्यालय शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए प्रतिदिन सकारात्मक भाव से इसे ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय व्याख्याताओं द्वारा छात्राओं को कैरियर निर्माण को लेकर महाविद्यालय शिक्षा के लाभों से अवगत कराया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने नवप्रवेशित छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रशासन दृढ़संकल्प है कि छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण के सर्वांगीण अवसर महाविद्यालय से प्राप्त हो सके, इसके लिए अग्रवाल कन्या महाविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण निसंदेह उनके लक्ष्य प्राप्ति के उन्नयन में मिल का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now