नव नियुक्त एसीपी कुंजलता लोधी ने संभाला बारा सर्किल का कार्यभार


पीड़ित फरियादियों के साथ होगा न्याय अपराधियों को मिलेगी सजा-एसीपी बारा

बारा । प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर के बारा सर्कल के एसीपी रहे संतलाल सरोज बीते महीने 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की मूल निवासी 2022 बैच की पीपीएस अधिकारी कुंजलता लोधी को यमुनानगर के बारा सर्किल का एसीपी नियुक्त किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीपीएस आधिकारिक कुंज लता कमिश्नरेट में अंडर ट्रेनिंग के दौरान होलागढ़ थाना प्रभारी के पद पर तैनात रहते हुए शानदार काम किए हैं। नव नियुक्त एसीपी कुंज लता ने बीते दिन शाम अपने कार्यालय में पहुंचकर एसीपी के पद की कमान संभालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बारा सर्किल से आने वाले हर पीडि़त फरियादी को सही समय पर उचित न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। पुलिस और आम लोगों में आपसी तालमेल बनाकर लोगों के प्रति विश्वास की नींव को मजबूत बनाया जाएगा। वहीं क्षेत्र में अपराध को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जनता की सेवा करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है। अगर जनता के साथ थाने या पुलिस चौकी पर तैनात कोई पुलिसकर्मी अभद्र व्यवहार करेगा या उसकी शिकायत आएगी तो तत्काल संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी सूरत में अपराध और अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी को ईमानदारी और निष्ठा के साथ समाज की सेवा करना है इस बात का ध्यान रखना है कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार रहे और जनता की सेवा करने के लिए ही हमें फील्ड में भेजा गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now